कर्नाटक के मदेकरी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जिस महिला के साथ बदसलूकी हो रही है वह पार्षद है वहीं आरोपी सभी युवक मदेकरी विधायक के जी बोपइय्या के समर्थक हैं। के जी बोपइय्या बीजेपी के विधायक हैं और वह करनाटक विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि महिला पार्षद ने इन लोगों को शराब पीने से रोका तो वो लोग महिला के घर तक पहुंच गए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे। वीडियो में युवकों के हाथों में शराब की बोतलें भी दिखाई दे रही हैं। पूरा मामला रविवार का बताया जा रहा है। टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो महिला पार्षद भवन चलाती हैं। वहां आरोपी युवक शराब पी रहे थे और बालकनी से शराब की बोतलें नीचे फेंक रहे थे। महिला ने उन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो वो लोग उससे उलझ गए।

वीडियो में दिख रहा है कि ये सारे सुवक उस महिला के साथ बदसलूकी कर रहे हैं और उसे जबरन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। महिला अकेले नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के तुरंत बाद महिला ने अपने पति को फोन कर बुलाया। लेकिन पति के आने से पहले सभी आरोपी नीचे खड़ी कार में तोड़-फोड़ कर वहां से निकल गए थे।