सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष द्वारा खुद को आग लगाए जाने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला, पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। अचानक से उच्च न्यायलय के गेट के सामने आग लगाए जाने की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह काबू में किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गेट नंबर डी के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अंदर जाना चाहते थे लेकिन पर्याप्त आईडी कार्ड नहीं होने के चलते उन्हें कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। तभी उन्होंने दोनों ने वहां खुद को आग लगा ली। आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को पुलिस वैन से ही हॉस्पिटल लेकर रवाना हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुरुष और महिला जब आए थे तो उनके हाथ में एक बोतल थी। इस बोतल के अंदर किसी ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारण को भी जानने की कोशिश की जा रही है।