पाकिस्तान से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपनी बहादुरी के साथ-साथ मूंछों के लिए भी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दाढ़ी और मूंछों का स्टाइल ट्रेंड कर रहा है। कई युवाओं ने उनके स्टाइल को फॉलो करते हुए वैसी ही दाढ़ी-मूंछें रखी हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अभिनंदन करीब तीन दिन पाकिस्तान में रहकर अभिनंदन शुक्रवार को ही वापस लौटे हैं।
पाकिस्तान द्वारा बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर है। लोगों में जहां उनकी वापसी से उत्साह है तो उनकी स्टाइल की भी चर्चा है। सोशल मीडिया की अगर मानें तो अभिनंदन की छवि एक ब्रैंड के रूप में उभरकर सामने आई है। लोगों में उनकी मूंछों को लेकर काफी उत्साह है और वे इसे खुद पर भी आजमा भी रहे हैं।
ट्विटर पर अभिनंदन की मूंछों की खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर यूजर ईश्वर दयाल ने लिखा, ‘मैं अभिनंदन की तरह मूंछें रखना चाहता हूं। जय हो।’ ब्रैंड एक्सपर्ट रमेश तहिलियानी के अनुसार अभिनंदन एक ब्रैंड बन गए हैं और उनके साथ जुड़ी घटनाओं ने उन्हे सुपर-ब्रैंड बना दिया है। वेबसाइट बीयर्ड स्टाइल ने भी उनकी मूंछों का काफी तारीफ की है।
मूंछों के फैन हुए आनंद महिंद्रा भीः अभिनंदन की घर वापसी पर उनका स्वागत करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उनका डिजिटल स्केच पेश किया जिसमें उनकी केवल दाढ़ी और मूंछें ही दिख रही थीं। अभिनंदन की मूंछों के फैन लिस्ट में नेता, अभिनेता, पूर्व सैनिक आदि भी शामिल थे।