कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कासरगोड में पार्टी की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि हत्यारों को न्याय में कठघरे में लाने तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। पार्टी के रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को ”राजनीतिक हत्या” करार दिया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”केरल के कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या स्तब्ध करने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दो नौजवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, ”हत्यारों को न्याय के जद में लाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।” सुरजेवाला ने कहा, ”ये राजनीतिक हत्याएं अक्षम्य और निंदनीय हैं। कांग्रेस केरल की माकपा सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।”
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की है। गौरतलब है कि केरल के कासरगोड में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कृपेश और सारत लाल (24) के रूप में हुई है।
यह हत्या केरल के उत्तरी जिले कासरगोड में घटित हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रात लगभग आठ बजे हुई और मृतकों की पहचान कृपेश तथा सारत लाल (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, ‘‘दो युवकों की हत्या कर दी गई। हम मृतकों की पहचान की अभी पुष्टि कर रहे है। जांच जारी है।’’ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सत्तारूढ़ माकपा पर निशाना साधते हुए इस दोहरे हत्याकांड के खिलाफ अपना विरोध जताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव निकट आने के कारण ये हत्याएं माकपा द्वारा रची गई साजिश है। हालांकि माकपा के जिला सचिव एम वी बालाकृष्णन मास्टर ने इन हत्याओं में उनकी पार्टी की किसी भी तरह की भूमिका को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम इस हत्या की कड़ी ंिनदा करते है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है।’’ पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

