तमिलनाडु के त्रिुचरापल्ली में एक शख्स अपनी पत्नी के बात ना करने से इतना नाराज हो गया कि उसने शराब के नशे में एक कार, बाइक और एक इमारत में आग लगा दी। घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति जो कि लगभग 30 साल का है पिछले काफी समय से बेरोजगार था और नई नौकरी ढूंढने की कोशिश भी नहीं कर रहा था। इस बात से युवक की पत्नी, जो कि एक अस्पताल में नौकरी करती है, नाराज हो गई। इसी नाराजगी में पत्नी ने युवक से बात करनी बंद कर दी और पिछले कई दिनों से दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही थी।

पुलिस का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर शुक्रवार को अपने घर के पास एक कार, बाइक्स और एक इमारत में आग लगा दी। बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे ही एक अन्य मामले में इसी साल जुलाई में राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने खुद को डेटोनेटर से उड़ा लिया था। दरअसल युवक की बीवी उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई थी। इसी बात से नाराज होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवक खदान से जुड़े काम करता था। यही वजह थी कि उसने एक डेटोनेटर का इंतजाम कर लिया था। पुलिस के अनुसार, युवक और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा हो रहा था। इसी के चलते पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिससे युवक आपा खो बैठा और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया। बहरहाल इस हादसे में युवक की मौत हो गई थी। बता दें कि इस हादसे की तस्वीरें एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गईं थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया था।