पंजाब के झज्झर जिले के असंदा गांव में एक महिला ने अपनी पति की हत्या कर उसके शरीर को कई हिस्सों में काट दिया। आदमी का सर महिला ने घर में गाड़ दिया। जब पुलिस पहुंची तो महिला ने उसके शरीर के कुछ हिस्से ब्रीफकेस में कुछ बॉथटब में डाल रखे थे। महिला को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 33 साल की पूजा ने 36 साल के अपने पति बलजीत सिंह की सोमवार रात हत्या कर दी। बलजीत दिल्ली जल बोर्ड में काम करता था। बलजीत कथित तौर पर पूजा पर विवाहोत्तर संबंधों का आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट करता था।
Read Also: पंजाब:14 साल पहले पिता के लिए कर्ज को नहीं चुका पाया, किसान ने मां के साथ की सुसाइड
सदर पुलिस स्टेशन सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने कहा, “पूजा ने अपने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उसने अपने पति को इसलिए मारा क्योंकि उसका पति गांव के दूसरे लोगों के साथ उसके संबंधों की बात कहकर उसे बुरी तरह पीटा करता था।” पुलिस ने कहा कि सुबह जब मृतक के भाई कुलजीत ने अपने भाई से संपर्क करना चाहा तब यह मामला खुला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के सूत्रो के अनुसार पुलिस ने मृतक का सिर बरामद कर लिया है और ब्रीफकेस में से उसके शरीर के दूसरे हिस्से भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं हाथ और पैर बाथ टब में से बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है।
Read Also: होटल में पिटाई करने लगा कांग्रेसी नेता तो पूर्व पत्नी ने बुलाई पुलिस, दर्ज हुआ केस