डाबड़ी इलाके में पति के प्रेमिका से बात करने पर पत्नी इतना नाराज हो गई उसने पहले पति की पिटाई की और बाद में प्रेमिका को बुला कर उसके सामने हवा में गोलियां दागीं। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, डाबड़ी इलाके में रहने वाले एक शादीशुदा कारोबारी युवक की एक महिला से दोस्ती थी। युवक की पत्नी संदेह में हमेशा पति पर नजर रखती थी। शुक्रवार शाम पति को अपनी महिला दोस्त से बात करते देख पत्नी ने पहले उसकी पिटाई की फिर उसकी महिला दोस्त को फोन से अग्रवाल स्वीट्स के पास बुलाया। उसे कार से घर लाने के बाद पहले उसके सामने पति की चप्पल से पिटाई की और फिर घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवा में गोलियां चलाकर दहशद पैदा करने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इत्तिला कर दी।