केरल के थ्रिसुर जिले के मशहूर कलेक्टर एन प्रसांथ की एक फेसबुक पोस्ट आजकल काफी वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने वहां के इलाके से कांग्रेस के सांसद एमके राघवन को माफी मांगने के लिए कहने पर जवाब दिया था। दरअसल हुआ यह था कि राघवन ने प्रसांथ पर आरोप लगाया था कि वह इलाके के विकास में रुकावट पैदा करते हैं। राघवन और प्रसांथ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। दो दिन पहले ही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के कर्मचारियों के बिल क्लीयर करने को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी।

राघवन का आरोप था कि प्रसांथ बिल क्लीयर करने में देरी कर रहे हैं। वहीं, प्रसांथ चाहते थे कि बिल क्लीयर करने से पहले वह किए गए काम को जांच ले। इसे राघवन ने खुद की बेइज्जती समझ लिया और मानहानि का केस कर दिया।

राघवन चाहते थे कि प्रसांथ उनसे माफी मांगे। उन्होंने केरल में മാപ്പ് लिखा जिसे इंग्लिश में MAAP कहते हैं और इसका मतलब माफी मांगना होता है। वहीं, प्रसांथ जिन्हें सब Collector Bro के नाम से बुलाते हैं उन्हें माफी मांगने की जगह इंग्लिश वाला MAP यानी नक्शा पोस्ट कर दिया।

प्रसांथ की यह हाजिर जवाबी देखकर फेसबुक पर उनका यह स्टेटस ट्रेंड करने लगा है। प्रसांथ ने अपने जिले थ्रिसुर का ही नक्शा पोस्ट किया था।