Agra Police Initiative: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि पुलिस शादी समारोहों में शामिल हो रही है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में आगरा की पुलिस ऐसा करने जा रही है। आगरा पुलिस के जवान जिले में होने वाले लगभग सभी शादी समारोहों में शामिल होंगे। मन में सवाल आता है कि आखिर आगरा पुलिस ऐसा क्यों कर रही है? इसका जवाब यह है कि शादियों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
पिछली बार पुलिस को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि शादियों के सीजन में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए इस बार पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है।
आगरा पुलिस के उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया है कि जिला पुलिस ने विवाह समारोहों में संदिग्ध रूप से आने वालों मेहमानों और बच्चा चोरी करने वाले गिरोहों आदि पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों के एक विशेष दस्ते को तैनात किया है।
सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
खास बात यह है कि इस दस्ते के सभी सदस्य सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे और परिवार के आम लोगों की तरह ही विवाह समारोह में भाग लेंगे जिससे किसी को इस बात का पता ही नहीं चलेगा कि ये लोग पुलिसकर्मी हैं।
सूरज राय ने पत्रकारों को बताया कि शादियों में पिछली बार हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए ही पुलिस ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि चोर अक्सर मेहमान बनकर विवाह समारोहों में दाखिल होते हैं और मौका मिलते ही नकदी या जेवरात से भरे बैग चोरी कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि विवाहों में चोरी की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही पुलिस ने तैयारी की है और ऐसी जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर मुख्य रूप से मैरिज लॉन, बैंक्वट हॉल और ऐसी जगहें हैं, जहां पर शादी समारोहों का आयोजन होता है। इन जगहों पर पुलिसकर्मियों की तीन टीम तैनात रहेंगी।
तुरंत एक्शन लेंगे पुलिसकर्मी
पुलिस अफसर ने बताया कि विवाह समारोह में यह पुलिसकर्मी सामान्य कपड़ों में तैनात रहेंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पुलिसकर्मी तुरंत एक्शन लेंगे। पुलिस अफसर ने कहा कि जिले के ऐसे लोग जिन्हें दूसरे जिलों या इलाकों में होने वाली शादियों में जाना है, वे इस संबंध में स्थानीय पुलिस थानों या चौकियों को सूचित कर सकते हैं जिससे कि उनकी गैर हाजिरी के दौरान पुलिस उनके घर के आसपास गश्त कर सके।
पुलिस अफसर ने कहा कि पुलिस की पूरी कवायद का मकसद शादी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकना है।