योग गुरू बाबा रामदेव ने ऐलान कर दिया है कि उनके और आचार्य बालकृष्ण के बाद पतंजलि का उत्तराधिकारी कौन होगा।  बाबा राम देव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। योग गुरू ने बताया कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा। रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संन्यासी पुरुष और महिलाएं ही रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे। आपको बता दें कि इस समय पतंजलि आयुर्वेद की कमान रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के हाथों में है। बालकृष्ण पतंजलि में सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हाल ही में आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। बालकृष्ण के पास इतनी संपत्ति है कि उन्होंने बजाज ऑटो के राहुल बजाज, गोदरेज के आदि गोदरेज, पिरामल इंटरप्राइज के अजय पिरामल और एस्सार के रवि रुइया को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

बालकृष्ण के पास पतंजलि के 94 फीसदी शेयर हैं, जबकि रामदेव सिर्फ एक ब्रांड प्रमोटर हैं। आपको बता दें कि आचार्य बालकृष्ण कंपनी से एक भी रुपए की सैलरी नहीं लेते हैं।

इस साल कंपनी का टर्नओवर 510,000 करोड़ रुपए के करीब होने का अनुमान लगाया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का 2013-14 का कुल मुनाफा 95.19 करोड़ रुपए था, जो साल भर में 108 प्रतिशत बढ़ कर 2014-15 में 196.31 करोड़ हो गया।