महाराष्ट्र के कांदिवली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां साईनगर कांदिवली (वेस्ट) में एक गटर में पांच कुत्ते मरे हुए मिले हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन कुत्तों के मुंह बंधे हुए थे और ये सभी प्लाटिक के बैग में पैक थे।
पुलिस ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने सोमवार को कुत्तों की मौत और उन्हें कांदिवली के गटर में फेंकने के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के शव कांदिवली (वेस्ट) स्थित साईं नगर की मंगलमय बिल्डिंग के बाहर गटर में पाए गए।
कांदिवली थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हीना लिम्बाचिया (50) ने सोसायटी गेट के बाहर कुत्तों की डेड बॉडी गटर में देखीं। उन्होंने सोसायटी के चेयरमैन आशीष भूसा को कॉल कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद आशीष ने निगम अधिकारियों को सूचित किया। बाद में बीएमसी वॉलंटियर्स की मदद से उन्होंने कुत्तों के शव को दफनाया।
कुत्तों को किसने मारा
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शिकायतकर्ता आशीष भूसा ने बताया कि लोकल लोग स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाते थे। इन कुत्तों के मुंह बांधने के बाद प्लास्टिक बैग में पैक कर गटर में फेंका गया था। ये गटर में डूब गए थे। उन्होंने संदेह जताया कि कुत्तों की मौत के पीछे नशेड़ी लोग हो सकते हैं।
शरारती लोगों ने कुत्ते के बच्चे को तारकोल में ड्रम में डाला, 24 घंटे बाद बचाई जा सकी जान
एक डॉग लवर ने कहा कि जिस स्थिति में कुत्तों की डेड बॉडी मिली है, उससे उनकी मृत्यु से पहले उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के संकेत मिलते हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया कि इससे पहले भी इलाके से कई कुत्ते गायब हो चुके हैं। हालांकि उन मामलों की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।
महाराष्ट्र मानवाधिकार कमीशन के उपाध्यक्ष रोशन पाठक ने बताया कि सोमवार को नाले से दो और कुत्तों की बॉडी बरामद की गई और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हमें संदेह है कि करीब 13 -14 कुत्तों को मारकर नाले में फेंक दिया गया और वे बह गए हैं।