लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। अब बसपा नेता और यूपी के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ ​​गुड्डू जमाली लखनऊ में सपा की साइकल पर सवार हो गए हैं। गुड्डू जमाली ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है।

कौन है गुड्डू जमाली?

शाह आलम उर्फ ​​गुड्डू जमाली बसपा के प्रमुख नेता रहे हैं। आज़मगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार विधायक (2012, 2017) रहे जमाली की जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वह बसपा के टिकट पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आजमगढ़ लोकसभा सीट से 2014 और 2022 का लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं।

2022 के उपचुनाव में तो जमाली को 2,66,210 वोट भी मिले थे। इससे समझा जा सकता है कि उनकी मुस्लिम मतदाताओं में अच्छी पकड़ है। उनके इस चुनाव में उतरने का असर यह हुआ कि बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 3.12 लाख वोट पाकर जीत हासिल की थी, जबकि एसपी के धर्मेंद्र यादव को 3.04 लाख वोट मिले थे। 2014 के चुनाव में भी जमाली ने आज़मगढ़ से 2.66 लाख से अधिक वोट हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 3.40 लाख वोट हासिल करके सीट जीती थी। फिलहाल आजमढ़ सीट से सपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।

गुड्डू जमाली की पूर्वांचल के बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर पहचान है। ऐसा माना जाता है कि उनकी मुसलमानों के बीच अच्छी पकड़ है। सपा उन्हें एमएलसी भी बना सकती है। वह उत्तर प्रदेश सबसे अमीर नेताओं की फेहरिस्त में भी गिने जाते हैं।  2022 विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफ़नामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 196 करोड़ के आसपास दर्ज की गई थी।