माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को गुरुवार (13 अप्रैल, 2023) को झांसी में एनकाउंटर में मार दिया गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। अब पुलिस ने एनकाउंटर में उसको मार गिराया है। पुलिस लंबे समय से असद अहमद और उसके साथ एक शूटर गुलाम की तलाश में थी। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आज दोनों का एनकाउंटर कर दिया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। इस कार्रवाई में पुलिस को उनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।

कुछ महीने पहले तक असद के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था, लेकिन 24 फरवरी को उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या का वीडियो सामने आने के बाद वह मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया। उमेश पाल और उनके साथ 2 सरकारी गनर को कुछ शूटरों ने मार गिराया था, जिसका वीडियो सामने आया था इसमें असद अहमद भी नजर आया था। वीडियो में नजर आ रहे दो शूटरों को पहले एनकाउंटर में मारा जा चुका है।

अतीक अहमद के तीनों बेटों में असद सबसे छोटा था। वह लखनऊ के टॉप स्कूल से पढ़ा था और इसी साल उसने 12वीं पास की थी। बताया जाता है कि वह पढ़ाई में भी काफी तेज था और कानून की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने की भी योजना बना रहा था। हालांकि, परिवार के क्रिमिनल रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पाया था।

उसके दो बड़े भाईयों के जेल जाने के बाद असद ने गैंग की जिम्मेदारी संभाली थी और इसी तरह उसकी क्राइम की दुनिया में एंट्री हुई थी। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद उसके बड़े बेटों उमर और अली के पास गिरोह की बागडोर थी और इस दौरान असद पढ़ाई कर रहा था। उमर पर अपहरण और अली पर हत्या के प्रयास व जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज थे। जांच एजेंसियों ने दोनों पर ईनाम की भी घोषणा की थी। इसके चलते दोनों को एनकाउंटर का डर था, जिस वजह से उन्होंने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस को शक है कि दोनों भाईयों के सरेंडर के बाद असद ने गैंग की बागडोर संभाल ली।