DK Shivakumar News: कर्नाटक की राजनीति में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच में सीएम कुर्सी को लेकर विवाद जारी है। हाई कमान ने जरूर साफ कर दिया है सिद्धारमैया अपने 5 साल पूरे करने जा रहे हैं, लेकिन डीके शिवकुमार के गुट की तरफ से लगातार बयानबाजी भी हो रही है और खुद डिप्टी सीएम भी इशारों इशारों में बड़ा संकेत दे रहे हैं।
इसी कड़ी में डीके शिवकुमार वकीलों के एक कार्यक्रम में गए थे। वहां पर कई सारी कुर्सियां खाली पड़ी थीं, कई वकील कुर्सी होने के बावजूद भी पूरे कार्यक्रम के दौरान खड़े रहे। इसी बात पर टिप्पणी करते हुए इशारों-इशारों में डीके शिवकुमार ने एक बड़ी बात कह डाली।
डीके शिवकुमार क्या बोले?
डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं देख सकता हूं खाली कुर्सी होने के बावजूद भी कई वकील इस समय खड़े हुए हैं जबकि हम सभी एक कुर्सी खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। याद रखिए कुर्सी कुर्सी मिलना आसान नहीं होता है। जब आपको मौका मिले आपको जरूर बैठ जाना चाहिए और फिर उस कुर्सी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा लगता है आप लोगों का स्वभाव ही काफी ज्यादा बलिदान देने वाला है, लेकिन यह इतनी अच्छी बिल्डिंग बनी है, इतनी बेहतरीन चेयर यहां मौजूद हैं, आपको इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
कर्नाटक की सियासत
डिप्टी सीएम की ये बातें पूरे कार्यक्रम के दौरान चर्चा का केंद्र बनी रहीं। यहां तक कि वकीलों ने भी इस पर जमकर ठहाके लगाए। लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इशारों-इशारों में डीके शिवकुमार ने एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है। ऐसा कहा जाता है कि 2023 में जब कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनी थी, तब यह तय हुआ था कि सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री रहेंगे। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि सिद्धारमैया अपना पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और डी.के. शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद से ही संतोष करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- अब केंद्र के भरोसे नहीं बैठेगी दिल्ली सरकार