पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (67) का मंगलवार (6 अगस्त) देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली सुषमा स्वराज हाजिर जवाबी में माहिर थीं। इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था, जब उन्होंने ट्विटर पर ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया था कि उसकी बोलती बंद हो गई। उस ट्रोलर ने सुषमा को पलटकर जवाब नहीं दिया था।
शीला दीक्षित के निधन पर जताया था शोक: दरअसल, 20 जुलाई 2019 को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया था। उस दौरान पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हम राजनीति में विरोधी जरूर थे, लेकिन निजी जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त थे। वह अच्छी इंसान थीं।’’
National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ट्रोलर ने लिख दी थी यह बात: सुषमा स्वराज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा था, ‘‘आपकी भी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह अम्मा।’’
सुषमा स्वराज ने दिया था ऐसा करारा जवाब: ट्रोलर के इस ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने ऐसा जवाब दिया कि वह पलटकर कुछ नहीं कह सका। सुषमा स्वराज ने लिखा था, ‘‘इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद। आपके इस बढ़िया विचार के लिए आपको शुक्रिया।’’ गौरतलब है कि सुषमा स्वराज पहले भी ट्विटर पर इस तरह की हाजिरजवाबी दे चुकी थीं। वहीं, ट्विटर के जरिए ही लोगों की मदद करने की वजह से उनकी काफी तारीफ भी होती थी।
जब आई थी फ्रिज खराब होने की शिकायत: बता दें कि सुषमा स्वराज को एक बार ट्विटर पर एक यूजर ने फ्रिज खराब होने की शिकायत कर डाली थी। वेंकट नाम के इस यूजर ने लिखा था, ‘‘सैमसंग ने मुझे एक खराब फ्रिज बेचा और अब कंपनी उसे बदलने से इनकार कर रही है।’’ सुषमा स्वराज ने इस पर जवाब दिया था कि फ्रिज के मामले में मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकती। मैं परेशानी में फंसे लोगों की मदद करने में व्यस्त हूं।