Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुराने शहर के केंद्रीय बेसिक स्कूल के पास एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां पर एक महिला कस्टमर ने चप्पल वापस नहीं लेने पर महिला दुकानदार का अंगूठा ही दांतों से काट लिया। केवल इतना ही नहीं इससे पहले दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए और किसी तरह उन्होंने बीच बचाव करके दुकानदार को कस्टमर से बचाया और जीएमसी के अस्पताल में एडमिट करवाया। सिटी थाना प्रभारी के मुताबिक अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, मामला पूरी तरह से हमारे संज्ञान में है। दोनों पक्षों की ओर से बताए गए तथ्यों की सही से जांच की जा रही है।
महिला कस्टमर और दुकानदार ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
महिला कस्टमर ने भी दुकान चलाने वाली महिला पर आरोप लगाए हैं। उसके मुताबिक दुकानदार ने खुद उसके साथ बुरा बर्ताव किया। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि उसके साथ जमकर मारपीट की गई। महिला दुकानदार का इलाज जीएमसी में चल रहा है। वहीं, महिला दुकानदार ने कहा कि सुबह एक महिला अपने बच्ची के साथ चप्पलों को लेने आई थी। उसने बच्ची को चप्पल पहनाई और वह वापस अपने घर पर चली गई। फिर वह महिला कस्टमर वापस दुकान पर आती है और चप्पल बदलने को कहती है। साथ ही वह अपने पैसे वापस मांगती है।
इस राज्य में दुकानदारों को सरकार ने जारी किया सर्कुलर
दुकानदार की बात पर भड़क गई ग्राहक
महिला दुकानदार ने कहा कि चप्पल वापस करने के बदले में पैसे नहीं मिल सकते हैं और चाहे तो दूसरी चप्पल ले सकती हो। इस बात पर महिला कस्टमर भड़क गई और बुरा व्यवहार करने लगी। दोनों ही तरफ से महिलाएं थी तो किसी भी पुरुष ने इसमें जल्दी दखल नहीं दिया। बात इतनी बढ़ गई कि यह धक्का मुक्की तक पहुंच गई। फिर दोनों में मारपीट भी हुई। महिला कस्टमर ने दुकानदार का अंगूठा दांतों से काट लिया। दुकानदार के मुताबिक, महिला कस्टमर यह भी आरोप लगा रही थी कि मैंने उसके 500 रुपये भी चोरी कर लिए हैं। किसी तरह बाकी दुकानदारों ने महिला कस्टमर को पकड़ा। फिर पुलिस पहुंच गई और महिला ग्राहक को अरेस्ट कर लिया। शराब बेचने वाली सरकारी कंपनी में 50% महिलाएं