अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर की बुधवार का शादी होगी। अलीशाह दाऊद की बहन हसीना पारकर का सबसे छोटा बेटा है। शादी में दाऊद शामिल नहीं हो पाएगा क्‍योंकि वह भारत से भगौड़ा है और पाकिस्‍तान में रह रहा है। लेकिन वह स्‍काइप के जरिए शादी देखेगा। इस‍के लिए परिवार ने तैयारियां की है। पारकर परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार शादी भव्‍य अंदाज में होगी क्‍योंकि अलीशाह हसीना का इकलौता जीवित बेटा है। उसका बड़ा बेटा 2006 में सड़क हादसे में मारा गया था। हसीना की बेटी उमैरा की मई 2015 में शादी हुई थी। लेकिन यह शादी काफी सादे अंदाज में हुई थी क्‍योंकि उसी साल हसीना की मौत हो गई थी।

अलीशाह का निकाह बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई की रसूल मस्जिद में पढ़ा जाएगा। इसके बाद जुहू की ट्यूलिप स्‍टार होटल में शाम को भव्‍य रिसेप्‍शन होगा। अलीशाह कंस्‍ट्रक्‍शन बिजनेस में है। उसकी होने वाली बीवी आयशा नगानी मेमन समुदाय है। दोनों काफी समय से साथ नजर आ रहे थे।सूत्रों ने बताया कि दाऊद ने मुंबई में अपने आदमियों से कहा है कि शादी और रिसेप्‍शन में कोई दिक्‍कत न हो। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने अफसरों से कहा है कि वे शादी में आने वाले मेहमानों पर नजर रखे। शादी में दाऊद का भाई इकबाल कास्‍कर और उसकी बहनें जैतून और फरजाना भी शामिल होगी।