गुजरात में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है, कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के अलावा पूरे कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था, अब उसी वजह से नया मंत्रिमंडल तैयार होना है। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में ही नए मंत्रियों का चयन होना है।

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में इन चेहरों को जगह मिल सकती है, नीचे दी गई टेबल से इसे समझने की कोशिश करते हैं-

क्रमांकनाम
1जीतूभाई वाघानी
2अर्जुन मोढवाडिया
3डॉ. प्रद्युम्न वाजा
4नरेश पटेल
5रिवाबा जडेजा
6अल्पेश ठाकोर
7प्रवीण माली
8अनिरुद्ध दवे / अमित ठाकर
9रमेश सोलंकी
10उदय कानगढ़
11जयराम गावित
12पीसी बरंडा
13कांतिभाई अमृतिया
14दर्शना वाघेला

वैसे ऊपर दी गई टेबल में तो नए चेहरों के बारे में जानकारी मिली है, आज तक की ही रिपोर्ट के मुताबिक कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है, उनके परफॉर्मेंस से लेकर उनकी जाति तक को आधार बनाया जा रहा है। इन पुराने चेहरों को फिर रिपीट किया जा सकता है-

क्रमांकनाम
1ऋषिकेश पटेल
2कनुभाई देसाई
3कुंवरजी बावलिया
4बलवंतसिंह राजपूत
5हर्ष संघवी
6प्रफुल्ल पनसेरिया

पीटीआई ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होा है, इस समय तो राज्य परिषद में 17 सदस्य मौजूद हैं, यहां भी सीएम समेत आठ कैबिनेट मंत्री और राज्य के मंत्री शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा में 182 सदस्य हैं। संविधान के मुताबिक राज्य में अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं जो सदन की कुल संख्या का 15% माना जाएगा। इस महीने की शुरुआत में राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल की जगह गुजरात बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नीति की वजह से इस बार जगदीश विश्वकर्मा को मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किया जाएगा।