माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में ठीक एक साल पहले 15 अप्रैल को प्रयागराज में मीडियाकर्मियों के सामने हत्या कर दी गई। मौत से ठीक पहले अशरफ के आखिरी शब्द ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…’ थे। इससे पहले कि वह अपनी बात पूरी कर पाता हमलावरों ने दोनों भाईयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। दोनों की मौत के बाद यह राज बनकर रह गया कि आखिरकार अशरफ अपने साथी गुड्डू मुस्लिम को लेकर क्या कहना चाहता था। अब इस बात का खुलासा हो गया है।
क्या कहना चाहता था अशरफ?
जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक अली ने पूछताछ में पुलिस के सामने खुलासा किया है कि गुड्डू मुस्लिम गद्दार था। उसी की गद्दारी के कारण असद की मौत हुई। अली ने पुलिस को बताया कि गुड्डू मुस्लिम ने ही असल की लोकेशन की जानकारी पुलिस को दी थी। जब उमेश पाल की हत्या की गई तो असल को कार के अंदर ही बैठना था। बाद में गुड्डू मुस्लिम ने इशारा कर असद को गाड़ी से बाहर निकलवाया। उमेश पाल की हत्या के बाद असद और एक इस मामले में शामिल शूटर गुलाम दिल्ली के बाटला हाउस पहुंच गए थे।
गुड्डू मुस्लिम ने बताई थी असद की लोकेशन
अली ने पुलिस को बताया कि असद के बाटला हाउस में छिपे होने की जानकारी सिर्फ गुड्डू मुस्लिम को ही थी। उनसे खुद को पुलिस के बचाने के लिए असद के लोकेशन की जानकारी पुलिस को बता दी। जब इसकी जानकारी असद को हुई तो वह गुलाम को लेकर झांसी चला गया। हालांकि झांसी में एसटीएफ ने दोनों का एनकाउंटर कर दिया।
अतीक को मिल गई थी गुड्डू मुस्लिम की गद्दारी की खबर
अली ने पुलिस को बताया कि अतीक अहमद को इस बात की जानकारी मिल चुकी थी गुड्डू मुस्लिम ने उनके साथ गद्दारी की है। दरअसल जिस दिन असद और गुलाम का एनकाउंटर किया गया उसी दिन अतीक और अशरफ की कोर्ट में पेशी हुई थी। पेशी के दौरान ही दोनों को खबर मिल गई थी कि गुड्डू मुस्लिम उनके साथ गद्दारी कर रहा है। ऐसे में अतीक अहमद ने भी अपने गुर्गों को बदला लेने के लिए गुड्डू मुस्लिम के पीछे लगा दिया था।
गुड्डू मुस्लिम को पुलिस को अभी तक नहीं मिला सुराग
गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा है। उसके ऊपर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। एसटीएफ उसकी तलाश में झारखंड से लेकर ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कई जगह छापेमारी कर चुकी है लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।