Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में हमले के बाद देश के कई जगहों से कश्मीरी लोगों के साथ बदसलूकी करने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का है। वहां एक कश्मीरी शॉल विक्रेता जावीद अमद खान के साथ कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल यह खबर जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को मिली तो उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। उन्होंने कहा कि ममता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के चलते पूरे देश में गुस्सा है। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व नफरत फैलाने के लिए कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। देशभर में कई जगह पर देशद्रोही गतिविधियों और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के भी मामले सामने आए हैं। ऐसे कुछ मामलों में कश्मीरी छात्रों और अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदिया में भीड़ ने पहले जावीद पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने के लिए दबाव बनाया फिर राज्य में काम कर रहे सभी कश्मीरियों के साथ वापस लौटने को कहा। बड़गाम जिले के सोईबाग में रह रहे जावीद के परिवार को भी सोशल मीडिया के जरिए ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सरकार से सुरक्षा देने की मांग की। जावीद के चाचा राशिद ने बताया कि वो हर साल शॉल बेचने के लिए कोलकाता जाते हैं। इस घटना के बाद से परिवार दहशत में है। उन्होंने कहा, ‘जावीद के चेहरे और नाक से खून बह रहा था, उसका बचना एक चमत्कार ही है वरना भीड़ उसे मार डालने में कोई कसर नहीं छोड़ती।’
अब तक सामने आए ये मामलेः कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के चलते पूरे देश में माहौल गर्म है। हाल ही में उत्तराखंड के रुड़की की क्वांटम यूनिवर्सिटी में आतंकी हमले को लेकर 12 कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने वाले छात्रों पर कार्रवाई की गई थी। बरेली में सेना के खिलाफ बयानबाजी करने वालीं तीन कश्मीरी छात्राओं को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया था। ऐसे ही मामले, बिजनौर, जयपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत देश के कई शहरों में सामने आ चुकी हैं।