बर्दवान विश्वविद्यालय में गलत नतीजे छापने के विरोध में छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए। विश्वविद्यालय के उपकुलपति स्मृति कुमार सरकार ने कहा कि कुछ छात्रों व बड़ी संख्या में बाहरी लोगों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और परिसर में तोड़फोड़ की।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने यहां मोटरसाइकिल, फर्नीचर व खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस वजह से यहां पुलिस को बुलाना पड़ा।
इधर एसएफआइ के जिला सचिव दीपंकर डे ने दावा किया है कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से संगठन के 12 कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्होंने कहा कि उनका संगठन लगातार गलत रिजल्ट प्रकाशित किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाहता था।
उन्होंने कहा कि दूसरे वर्ष की परीक्षा के गलत रिजल्ट प्रकाशित किए गए। इस मुद्दे पर एसएफआई ने बर्दवान विश्वविद्यालय के उपकुलपति, रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफा भी मांगा है। उन्होंने कहा कि एसएफआइ की ओर से बर्दवान रेलवे स्टेशन से विश्वविद्यालय तक एक रैली निकाली गई, लेकिन इसे बीच में ही रोक दिया गया। उन्होंने दावा किया कि संगठन के छात्र जब ताला तोड़कर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
दूसरी ओर, गलत परिणाम छापने के प्रसंग में बर्दवान विश्वविद्यालय के उपकुलपति स्मृति कुमार सरकार ने कहा कि देर रात करीब एक बजे संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करके वेबसाइट में डाल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ की। उपकुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से इस सिलसिले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।