Mahua Moitra Playing Football: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कृष्णानगर एमपी कप टूर्नामेंट में फुटबॉल खेलते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने सोमवार (19 सितंबर, 2022) की सुबह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर खेल के दौरान की दो तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में महुआ को साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है।
इनमें से एक फोटो में वह जबरदस्त किक लगाते दिख रही थीं, जबकि दूसरे फोटो में गोल पोस्ट के पास गेंद को पकड़ने के प्रयास में थीं। टीएमसी नेत्री ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “कृष्णानगर एमपी कप टूर्नामेंट 2022 के फाइनल के दौरान कुछ मजेदार पल। और हां, मैं साड़ी में खेलती हूं।”
साड़ी में खेला फुटबॉल: तस्वीर में न सिर्फ महुआ के आसपास खड़े लोग भी उनके इस अंदाज को देख दंग और रोमांचित रह गए बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनके इस एक्टिव मोड की तारीफ की। इस दौरान महुआ मोइत्रा ने लाल-नारंगी रंग की साड़ी पहन रखी है और स्पोर्ट्स शूज के साथ ही गॉगल्स भी लगा रखे हैं। सांसद को साड़ी पहने खेल खेलते देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हुए।
सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के रिएक्शन: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (@Sharmistha_GK) ने लिखा, “कूल, लव द शॉट।” अमित (@AmitN11254390) नाम के यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया, यह सराहनीय है।” वरिंदर (@sidhuvarinder61) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “एनर्जेटिक महुआ मोइत्रा संसद में और फील्ड दोनों में।” सुधांशु (@whoshud) नाम के शख्स ने लिखा, “खेला होबे।”
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सांसद महुआ मोइत्रा को फुटबॉल के मैदान पर साड़ी में कैद किया गया है। इससे पहले उन्होंने फुटबॉल खेलते हुए अपनी तस्वीरें साझा की थीं जब तृणमूल कांग्रेस ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाया था और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल में मैचों का आयोजन किया था। साल 2021 के विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस ने खेला होबे के नारे के साथ ही तीसरी बार सरकार बनाई थी। यह नारा चुनाव के समय बहुत चला था।