कोलकाता के एक नामी स्कूल में कक्षा छह के बच्चों के बीच कुछ ऐसा हुआ जो कि पैरेंट्स के वाट्सअप ग्रुप पर वायरल हो गया। क्लासरूम में लंच के दौरान वेज और नॉनवेज लाने को लेकर बहस छिड़ गई। अखिरकार स्कूल को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। इसकी शुरूआत तब हुई जब लंच टाइम के समय एक बच्चे ने दूसरे बच्चे, जो कि शाकाहारी था, को चिकन सैंडविच शेयर किया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने सैंडविच शेयर करने वाले छात्र के साथ मारपीट की। छात्र ने बताया कि वह यह नहीं जानता था कि जिसके साथ चिकन शेयर कर रहा है, वो शाकाहारी है। अब इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया और छात्रों को क्लास में नॉनवेज खाना शेयर नहीं करने को कहा गया है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद उस स्कूल ने किसी तरह शांतिपूर्वक समस्या का समाधान कर लिया लेकिन अब पूरे शहर के स्कूलों के सामने यह समस्या आ खड़ी हुई। कई स्कूलों ने बताया कि टिफिन बॉक्स में वेज और नॉनवेज खाने को लेकर सामाजिक और राजनीतिक बहस तेज हो गई। कई लोगों ने खाने को लेकर गाइडलाइन तैयार करने का दबाव बनाया।

कुछ स्कूलों ने छात्रों को क्लास में नॉनवेज लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, कुछ ने मीट पर प्रतिबंध लगा दिया है और मछली तथा अंडा लाने की इजाजत दी है। कुछ अन्य ने टिफिन शेयर करने से पहले साथी को खाने के बारे में पूरी जानकारी देने का नियम बनाया। कई स्कूलों में यह भी नियम बनाया गया कि किसी समारोह के दौरान जो फूड पैकेट बांटे जाएंगे, वो पूरी तरह शाकाहारी होगा।

सेंट्रल कोलकाता स्थित शहर का एक पुराना गर्ल्स कैथोलिक स्कूल प्रबंधन छात्राओं को घर से खाना लाने की जगह यहां के कैटिंन में बने नॉनवेज खाना खाने को प्रोत्साहित करता है। लड़कियों को कैंपस में नॉनवेज खाना लाने पर रोक नहीं है, लेकिन इसे क्लासरूम में लाने से मना किया गया है। वहीं, इएम बायपास-राशबेहरी स्थित एक स्कूल ने अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को कहा है कि वे खाना शेयर करने से पहले अपने साथी को इसके बारे में जरूर बताएं। दूसरे विद्यालय ने टिफिन पर वेज या नॉनवेज स्टीकर लगाने को कहा है।