कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए। इस हमले में 19 जवान घायल भी हुए हैं। सेना ने शहीद जवानों के नाम जारी कर दिए हैं। इनमें से चार उत्तर प्रदेश, तीन-तीन बिहार व महाराष्ट्र, दो-दो झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और एक राजस्थान से हैं। शहीद होने वाले सैनिकों में 15 6बिहार और दो डोगरा रेजीमेंट के हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले सिपाही जी दलाई के घर मातम और सन्नाटा पसरा है। उनकी भाभी ने रोते हुए कहा, ”उन्होंने(आतंकियों) ऐसा क्यों किया? भगवान उन्हें देखेगा।” शहीद जवान की मां का बुरा हाल है और बेटे के गम में वे बेसुध हैं। रिश्तेदार और आसपास के लोग उन्हें संभाल रहे हैं। दलाई की मां ने बताया, ”उसने मुझे गुरुवार को फोन किया था। कहा था मैं यहां से जाऊंगा। यहां बम फेंके जा रहे हैं। वे हमें मार डालेंगे। जिन्होंने भी मेरे बेटे को मारा है उन्हें सख्त सजा दी जाए।”
दलाई की मौत से उनके पिता भी सदमे में हैं। उन्होंने भी बेटे के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, ”सरकार को इसकी निंदा करनी चाहिए।” दलाई के पिता ने सवाल किया कि उनका बेटा केवल 22 साल का था और जूनियर था। उरी जैसी जगहों पर सीनियर्स को भेजा जाता है। उनके बेटे को वहां पर क्यों भेजा गया। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शहीद जवानों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।
रविवार को सेना के DGMO की ओर से हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की बात कही गई है। री हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसके पीछे जो भी हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा- हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
[jwplayer dX6GMnzQ]
Viral Video: …तब पाकिस्तान के हमलों पर नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के लिए कहा था- डूब मरो…
Howrah (West Bengal): Family mourn the death of sepoy G Dalai #UriAttack pic.twitter.com/RLTSkD9QaY
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
He called me on Thursday, said I will go from here..bombs are being thrown..they will kill us: Mother, sepoy G Dalai pic.twitter.com/Jh1wKfBtwB
— ANI (@ANI) September 19, 2016
Government should condemn this, & ensure strict punishment to those who killed my son: Father of G Dalai #UriAttack pic.twitter.com/bXKzdZTIqc
— ANI (@ANI) September 19, 2016
सेना ने जारी की उरी हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट:
1)- सूबेदार करनैल सिंह (जम्मू-कश्मीर)
2)- हवलदार रवि पॉल (जम्मू-कश्मीर)
3)- सिपाही राकेश सिंह (बिहार)
4)- सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड)
5)- सिपाही नईमन कुजुर (झारखंड)
6)- सिपाही उके जनराव (महाराष्ट्र)
7)- हवलदार एनएस रावत (राजस्थान)
8)- सिपाही गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश)
9)- नायक एसके विदार्थी (बिहार)
10)- सिपाही बिस्वजीत घोरई (पश्चिम बंगाल)
11)- लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र)
12)- सिपाही जी दलई (पश्चिम बंगाल)
13)- लांस नायक आरके यादव (उत्तर प्रदेश)
14)- सिपाही हरिंदर यादव (उत्तर प्रदेश)
15)- सिपाही टीएस सोमनाथ (महाराष्ट्र)
16)- हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार)
17)- सिपाही राजेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश)