पश्चिम बंगाल की बीजेपी यूनिट के ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण से दूर रहने के फैसले से केंद्रीय नेता से खुश नहीं हैं। प्रदेश बीजेपी के इस फैसले पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नराजगी जाहिर की है। राज्य बीजेपी ने पिछले हफ्ते चुनाव के नतीजे आने के बाद रूपा गांगूली पर हुए हमले को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बॉयकॉट करने का फैसला किया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी की तरफ से सिर्फ वित्त मंत्री जेटली और आसनसोल ने बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीलिप घोष के कोलकाता में मौजूद नहीं होने के कारण पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंहा ने जेटली का स्वागत किया था खबर है कि राहुल सिंहा को ही जेटली की नराजगी झेलनी पड़ी। पार्टी के सीनियर नेता के अनुसार, ” जेटली इस फैसले पर काफी नाराज थे उनके कहना था कि विपक्षी राजनीति के लिए आवश्यक नहीं की प्रोटोकॉल को तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति देश के संघीय ढांचे के लिए खतरनाक है।”