कोलकाता में ‘कोलकाता बीफ फेस्टिवल’ के आयोजनकर्ताओं ने फोन और मैसेज पर धमकियां मिलने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। बता दें कि विवाद के चलते ‘कोलकाता बीफ फेस्टिवल’ का नाम बदलकर इसे ‘कोलकाता मीट फेस्टिवल’ किया गया, जो शहर की सुंदर स्ट्रीट में एक कैफे में 23 जून को होना था। फेस्टिवल के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए उनका मकसद अच्छे भोजन का लुत्फ उठाना था। फेस्टिवल में शामिल होने की फीस 200 रुपए रखी गई थी जहां तरह-तरह के व्यंजन परोसने के लिए स्टॉल लगाए जाने थे।
इवेंट का आयोजन करने वाली कंपनी, एक्सीडेंटल नोट के संस्थापक अर्जुन कर ने बताया, ‘हमारा मकसद फूट फेस्टिवल का आयोजन करना था। बीफ व्यंजनों के अलावा हमने पोर्क व्यंजन को भी इस कार्यक्रम में रखने की योजना बनाई थी। यह कभी भी राजनीतिक या अन्य कोई घटना नहीं थी। हालांकि, सोशल मीडिया में इवेंट की जानकारी देने के बाद हमारे पास कई धमकी भरे फोन आए। चूंकि हम विजिटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते इसलिए हमने इसे रद्द करने का फैसला किया है।’
अर्जुन कर ने कहा, ‘इवेंट रद्द होने के बाद भी मुझे अजनबियों से फोन आ रहे हैं जो हमें गाली दे रहे हैं। मुझे डर है कि ये लोग मुझे या मेरी टीम के सदस्यों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैं जल्दी ही पुलिस से संपर्क कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मकसद था कि एक अच्छा इवेंट हो जहां लोग आनंद ले सकें। मैं इसे राजनीतिक बनाने की बात नहीं देखता।
गौरतलब है कि इवेंट के आयोजकों के खिलाफ सोशल मीडिया में धमकी और गालियां दी गईं। कर सहित कई आयोजकों ने धमकियों मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स निष्क्रिय कर दिया।