Krishna Janmashtami 2019 in India: जन्माष्टमी के दौरान पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थीं। उस दौरान एक दीवार ढह गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 26 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने मुआवजे की भी घोषणा की है।
ऐसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि नॉर्थ 24 परगना में कछुआ लोकनाथ मंदिर है। इसकी एक दीवार शुक्रवार सुबह ढह गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 26 से ज्यादा घायल हुए हैं।
दीवार गिरने के बाद मची भगदड़: जानकारी के मुताबिक, मंदिर में दीवार गिरने के बाद भगदड़ मच गई। इससे हादसा बड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दीवार गिरने के बाद लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में कई लोग एक-दूसरे के पैरों के नीचे कुचल गए।
सीएम ममता ने की मुआवजे की घोषणा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए व मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
सीएम ने दी यह जानकारी: ममता बनर्जी ने बताया, ‘‘इस बार कछुआ लोकनाथ मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी। तड़के सुबह बारिश होने लगी, जिसके कारण लोग बांस के अस्थायी स्टॉलों में छुपने की कोशिश करने लगे। भारी बारिश के कारण बांस के स्टॉल टूट गये। वहां जगह बहुत ही संकरी है और हड़बड़ी में कुछ लोग मंदिर के पास के तालाब में गिर गए। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।’’
[bc_video video_id=”6075677578001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं ममता: हादसे के बाद ममता बनर्जी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। वरिष्ठ मंत्रियों को बारासात अस्पताल, आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय और बशीरहाट के एक अस्पताल में भेजा गया है। बनर्जी ने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव अभियान अभी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मैं निजी स्तर पर स्थिति की निगरानी कर रही हूं।’’