गंगारामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगापाड़ा के हारिया सांको इलाके में सोमवार रात को तृणमूल के गुटीय संघर्ष के दौरान गोली लगने से एवं धारदार हथियार की वार से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त परितोष भौमिक व शहीदुर रहमान के रूप में की गई है। इसके अलावा इस घटना में संजय सरकार नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। शहीदुर पेशे से ठेकेदार एवं परितोष व संजय सरकार इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता बताये गये हैं।
घटना के मुताबिक सोमवार रात को जब ये तीनों सड़क से जा रहे थे, उसी समय कुछ लोगों ने इनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी एवं धारदार हथियार से इनपर हमला कर दिया। जिसमें शहीदुर रहमान व परितोष की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में संजय सरकार घायल हो गया। बाद में उसे गंगारामपुर सुपर स्पेशेलिटि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक परितोष भौमिक की मौत गोली लगने से हुई जबकि शहीदुर की मौत उसके सिर पर धारदार हथियार से जख्म होने से हुई। संजय सरकार को भी गोली लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को ठेंगापाड़ा इलाके में एक पूजा का आयोजन किया गया था। रविवार को वहां बाउल संगीत का आयोजन किया गया था। सोमवार को पूजा एवं नंदनपुर ग्राम पंचायत के कामकाज के हिसाब को लेकर दो गुटों में झगड़ा शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक आनएनटीटीयूसी के पूर्व जिला अध्यक्ष मजिरूददीन मंडल व नुरूल इस्लाम के समर्थकों के बीच यह संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान गोली चलाई गई। इसके अलावा बमबाजी के साथ-साथ धारदार हथियार से भी वार किया गया।
मृतक शहीदुर का भाई मेहरार अली ने बताया कि संजय ने फोन से घटना की जानकारी दी। इसके बाद पहले थाने एवं बाद में अस्पताल पहुंचकर बड़े भाई का शव देखा। सूचना मिलने पर बाद में सदर महकमा पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। जिसे ध्यान में रखते हुए कामबैट फोर्स भी उतारा गया है।