पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी में एक स्कूल के छात्रों के बैग से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। इसके साथ ही कुछ छात्रों की तरफ से खुद का ही न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का भी मामला सामने आया है। एक तरफ राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं छात्रों की ऐसी अनुशासनहीनता और स्कूल प्रबंधन का नियंत्रण नहीं होना चिंताजनक है।
छात्रों से जब्त हुए स्मार्टफोन और शराबः मामला सिलीगुड़ी के बॉयज हाईस्कूल का है। सोमवार को यहां तीन छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए कंचनजंघा स्टेडियम में सरेआम शराब पीते पकड़े गए। जब जांच हुई तो छात्रों के बैग से ही शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। जब पूरा मामला सामने आया तो अभिभावकों की नींद उड़ गई। स्कूल प्रशासन ने इस मामले में छात्रों पर उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यूड वीडियो और शराब का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन ने अभियान चलाया तो छात्रों के पास से 35 फोन जब्त हुए।
लोगों ने शराब पीते देखा तो पकड़ाए छात्रः स्टेडियम में स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर छात्र शराब पीते दिखे तो लोगों ने पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि छात्र शहर के खोलाचांदफाफड़ी के रहने वाले हैं। भीड़ जमा होती देख छात्र वहां से भाग निकले। इसके बाद लोगों ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की। स्कूल के टीचर इंचार्ज क्षितिज बर्मन ने कहा कि प्रबंधन को छात्रों की शिकायत मिली है। उन्होंने मामले पर अफसोस जाहिर किया और छात्रों के अभिभावकों से मुलाकात कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। लोगों में स्कूल प्रबंधन की लचर व्यवस्था पर आक्रोश जताया।