पश्चिम बंगाल के मालदा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा कि यहां टीवी सीरियल देखने के दौरान पांचवी कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कमरे में गमछे से लटका हुआ बरामद किया गया। कहा जा रहा है कि वह टीवी सीरीयल की नकल कर रहा था। यह घटना गाजोल थाना क्षेत्र के आनंदपल्ली इलाके में हुई।

बताया जा रहा कि 10 वर्षीय अभिजीत व्यास गाजल के हाजिनाकू उच्च विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना की रात अभिजीत के पिता जीवन विश्वास भोजन कर रहे थे उसी समय अभिजीत अपने कमरे का दरवाजा बंद कर टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देख रहा था। इसके बाद परिवार के लोग उसे लगातार दरवाजा खोलने के लिए पुकारते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खुला और न ही अंदर से उसकी कोई आवाज आई। इसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर गये तो अभिजीत का शव गमछे से लटकते हुए पाया। अभिजीत की मौत से परिवार सदमे में है।

मृतक छात्र के पड़ोसी स्वपन मंडल ने बताया कि अभिजीत अक्सर टीवी सीरियल का नकल करते हुए बंद कमरे में अभिनय का खेल खेलता था। संभव है इसी दौरान उसे फांसी लग गई होगी, जिसके चलते दमघुटने से उसकी मौत हो गई होगी। गाजोल थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के समय टीवी पर क्राइम पेट्रोल नामक सीरियल चल रहा था पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने पर सही कारण का पता चल सकेगा। घटना की जांच की जा रही है।