West Bengal: पश्चिम बंगाल से एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है, जहां के मालदा जिले के कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी हो गए। पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया है कि यह हादसा सुबह 10:45 बजे हुई। मालगाड़ी असल में एक ऑयल टैंकर वाली थी। वहीं हादसे से क्षतिग्रस्त रेलमार्ग के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। गनीमत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची-डे ने बताया है कि मालगाड़ी के कुल पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एनएफआर के एक सूत्र ने बताया कि कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गई, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

Indian Railways के अधिकारियों ने दिया अपडेट

इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बेपटरी हुई मालगाड़ी को देखने के लिए लोग पहुंच गए। हालांकि सूचना मिलते ही रेलवे के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ताकि जल्द से जल्द ट्रैक को क्लियर किया जा सके। इस बारे में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुमेदपुर यार्ड के प्वाइंट नंबर 151 के पास पांच बोगी पटरी से उतर गई। इसके चलते कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी मालदा वाया कुमेदपुर मेन लाइन ब्लॉक हो गया है।

Railways Track का काम जारी

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि तत्काल कटिहार और एनजेपी से रेल अधिकारियों की टीम के साथ एआरटी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। 12.15 में घटनास्थल पर टीम पहुंच गई। रेल परिचालन ट्रैक पर पुनः बहाल हो सके इस दिशा में कार्य शुरू हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेल प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

Vande Bharat Express का भी है यही रूट

गौरतलब है कि ये मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की तरफ जा रही थी और इस दौरान ही कुमेदपुर के नॉर्थ केबिन के पास बेपटरी हो घी। यह इलाका बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित है। बताया जाता है कि वंदे भारत भी इस लाइन से गुजरने वाली थी। इस घटना के कारण रेल प्रशासन की ओर से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को कटिहार रेल मंडल के अलुआबारी, किशनगंज, सुधानी समसी आदि अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ समय के लिए रोका गया। बाद में डायवर्ट रूट से इसका परिचालन शुरू किया गया।

Railway ने इन ट्रेनों का बदला रूट

एनएफआर ने एक बुलेटिन में कहा कि दुर्घटना के कारण न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन-कटिहार भाग में ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है और कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा कुछ ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया, कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। बुलेटिन के अनुसार 14563 (बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन) इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15709 (मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी) इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा 22301 (हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस, 13174 (सबरूम-सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस, 12364 (हल्दीबाड़ी-कोलकाता) इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस और 15648 (दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन) महानंदा एक्सप्रेस का कटिहार से मार्ग बदल दिया गया है।

एनएफआर ने कहा कि दूसरी ओर, 05728/05729 (राधिकापुर-कटिहार-राधिकापुर) पैसेंजर स्पेशल को दंडखोरा और मुकुरिया के रास्ते चलाया जाएगा। रेलवे ने दुर्घटना के कारण दो इंटरसिटी एक्सप्रेस और दो डीईएमयू ट्रेनों की यात्रा बीच में ही समाप्त करने का निर्णय लिया है।