पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में गुरुवार (27 दिसंबर) शाम मेट्रो ट्रेन में आग लग गई। यह घटना रबींद्र सदन और मैदान के बीच हुई थी, जिसमें धुएं से घुटन के कारण 16 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फौरन मामले की जानकारी पश्चिम बंगाल दमकल विभाग, कोलकाता पुलिस और आपदा प्रबंधन को फौरन दे दी गई। सूचना पर आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और उन्होंने सभी यात्रियों को वहां से बाहर निकाला। अच्छी बात ये रही कि कोई भी उस दौरान हताहत नहीं हुआ।
पीटीआई-भाषा के अनुसार, घुआं एसी डिब्बे में भर गया था, जिसके बाद कई यात्री बीमार हो गए। मैदान स्टेशन से रवाना होने के बाद दम दम आते हुए मेट्रो के डिब्बे से धुआं दिखा था। अधिकारियों के हवाले से कहा गया, “ट्रेन के प्लेटफार्म से रवाना होने के तुरंत बाद धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया था। हम समझ गए कि धुआं दिख रहा है तो कहीं न कहीं आग लगी होगी।”
मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ इंद्रानी बनर्जी ने कहा, “हमने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। हमने सभी यात्रियों को बचा लिया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।” हालांकि, घटना के कारण मेट्रो सेवाएं अस्थाई रूप से बाधित हुई।
एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर अपराजिता राय ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कुल 16 लोग जख्मी हुए, जिन्हें घटना के फौरन बाद एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। यह एक हादसा था, जो कि मेट्रो के अगले हिस्से में छोटा सा स्पार्क होने के कारण हुआ।
कोलकाता मेट्रों में आग लगने के बाद बाहर निकाले गए यात्री, देखिए ट्रेन में फंसकर बाहर निकले लोगों से बातचीत. #ReporterDiary @iindrojit
अन्य वीडियो https://t.co/mf6keLEwEb pic.twitter.com/2XOzE28U6G— आज तक (@aajtak) December 27, 2018
मेट्रो ट्रेन में फंसे होने के दौरान यात्री परेशान हो गए थे। देखें कैसे वह बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे थेः
कोलकाता मेट्रो में आग लगने से मची अफरी-तफरी, इस #Exclusive वीडियो में देखिए कैसे बाहर निकलने के लिए मशक्कत करते रहे यात्री. #UserGeneratedContent @iindrojit
अन्य वीडियो https://t.co/mf6keLEwEb pic.twitter.com/NZ1LN103bL— आज तक (@aajtak) December 27, 2018