Lok Sabha Election Results 2019 में लगे तगड़े झटके के बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गांव में पानी की सप्लाई के लिए लगे ट्यूबवेल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बर्द्धमान और बीरभूम जिलों में तीन स्थानों पर ट्यूबवेल को नुकसान पहुंचाया।
बीजेपी के एसएस अहलूवालिया ने बर्द्धमान-दुर्गापुर सीट पर 2,439 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने टीएमसी नेता ममताज संघमित्रा को हराया। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बर्द्धमान में बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। बीरभूम के स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता लल्तू मंडल ने कहा, ‘बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के कनकपुर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को ज्यादा वोट मिले थे। बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यहां के ट्यूबवेल को नुकसान पहुंचाया।’
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
ग्रामीणों ने तृणमूल पंचायत सदस्य पंचानन दास के घर के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि दास ने ट्यूबवेल को नुकसान पहुंचाने के आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘कोई यह नहीं कह सकता कि इस हरकत को तृणमूल या पंचायत के सदस्यों ने अंजाम दिया या किसी स्थानीय गैंग ने। बीजेपी जीत गई है इसलिए हम पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है।’
ऐसी ही घटना कोलकाता से करीब 180 किमी दूर बीरभूम के रामपुरहाट ब्लॉक में भी सामने आई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के दूध कुमार मंडल की जीत के बाद रामपुरहाट में तृणमूल के कार्यकर्ता पांच से छह ट्यूबवेल तोड़ चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस सदस्य श्यामली मंडल ने कहा कि उन्हें दोषियों के संदर्भ में जानकारी नहीं है। हालांकि ट्यूबवेल आदि की रिपेयरिंग के लिए प्लंबर को बुला लिया गया है। इस घटना के चलते बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सियासी तनातनी और बढ़ गई।