लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को उन्हीं के गढ़ में निशाने पर लिया तो अब पश्चिम बंगाल सीएम ने भी करारा पलटवार किया है। ममता ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव से पहले वो ‘चाय वाले’ बन जाते हैं चुनाव के बाद वो ‘राफेल वाले’ बन जाते हैं। शारदा चिटफंड घोटाले पर CBI जांच से मचे बवाल के बीच ममता ने यह भी कहा, ‘इफ यू टेक पंगा, आई विल बिकम चंगा’ यानी आप जितने पंगे लोगे हम और मजबूत हो जाएंगे।

‘दुर्भाग्य है वो प्रधानमंत्री बन गए’: ममता ने पीएम को निशाने पर लेते कहा, ‘वो डरे हुए हैं क्योंकि हम (विपक्षी दल) साथ हैं। मैं कभी डरी नहीं, मैंने हमेशा अपने तरीके से लड़ाई लड़ी है। मैंने हमेशा मां-माटी-मानुष की इज्जत की है। यह दुर्भाग्य है कि पैसों की ताकत के चलते वो प्रधानमंत्री बन गए।’ ममता ने सवालिया अंदाज में कहा- ‘आपने कहा मोदी बाबू झूठ बोल रहे हैं, मैंने आपको कभी मोदी बाबू नहीं कहा। मैंने उन्हें बाबुओं के द्वारा बनाया गया कहा।’

‘दूल्हा-दुल्हन गायब, बैंड पार्टी हाजिर’: ममता ने कहा, ‘वो भारत को नहीं जानते। वो राफेल, नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर हैं। वो अहंकारी हैं। आरबीआई से लेकर सीबीआई तक सब उन्हें अलविदा क्यों कह रहे हैं?’ ममता ने कोलकाता हाई कोर्ट की खंडपीठ के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे शर्म आती है कि उद्घाटन के दौरान कोलकाता हाई कोर्ट से कोई भी उपस्थित नहीं था। सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर हमने दिया। इसका मतलब है कि दूल्हा-दुल्हन गायब थे लेकिन बैंड पार्टी पहुंच गई।’