पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना बनी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर मंगलवार को कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर आलाकमान से नाराज हैं।

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि दफ्तर के बाहर पत्थरबाजी भी हुई। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह असंभव है कि भाजपा कार्यकर्ता हिंसक हो जाएं। ये किसी तरह की साजिश मालूम पड़ती है। इधर सामने आए एक वीडियो में एक शख्स हाथ में चप्पल लिए सुरक्षाकर्मी के करीब जाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के अगले में फुटेज में चप्पल किसी को जा लगती है। हालांकि फुटेज में स्थिति साफ नजर नहीं आती।

मालूम हो कि राज्य के विभिन्न हिस्सों के भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रदेश चुनाव कार्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी है जिससे पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है। केनिंग वेस्ट, मगराहट, कुलटली, जोयनगर और बिष्णुपुर के भाजपा कार्यकर्ता सुबह से यहां हस्टिंग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बीच अक्सर झड़प भी हो जा रही है।

केनिंग वेस्ट के एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि केनिंग वेस्ट सीट से अर्णब रॉय की उम्मीदवारी तत्काल वापस हो। वह बस पांच दिन पहले ही तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए और उन्हें नामांकन दे दिया गया।’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में शामिल रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भाजपा ने टिकट दे दिया।

लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता रहे मगराहट के रोनी मन्ना ने कहा, ‘यदि उम्मीदवार तत्काल वापस नहीं लिए जाते हैं, हम यूं ही बैठे रहेंगे और पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।’ कुछ प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार से बैरीकेड हटाने और कार्यालय परिसर में दाखिल होने का प्रयास किया तब पुलिस को दखल देना पड़ा।

भाजपा के चुनाव कार्यालय एवं राज्य के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन रविवार शाम से जारी है जब पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए 63 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। (एजेंसी)