उत्तर प्रदेश के संभल में 24 घंटे के अदंर ही हर्ष फायरिंग से मौत का दूसरा मामला सामने आया है। एक शादी समारोह में उस वक्त अचानक मातम छा गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक आठ साल की मासूम के सिर में गोली लग गई। बता दें कि घटना बुधवार (8 मई) रात की है जब रजपुरा थाना इलाके में लग्न चढ़ते वक्त हर्ष फायरिंग में बच्ची को गोली लगी। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

कुमकुम था मृत बच्ची का नाम: बता दें कि रजपुरा थाना इलाके के गांव कन्हुआ निवासी जोगेन्द्र यादव के बेटे संजू यादव की लग्न आई थी। लग्न गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव तरफरी से आई थी। संजू का रिश्ता जय नारायण की बेटी सत्यवती से हुआ था। ऐसे में देर रात लग्न चल रहा था जिस वक्त लग्न की रस्म जारी थी उस ही वक्त मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान तरवरी निवासी सतीश कुमार की आठ वर्षीय बेटी कुमकुम के सिर में गोली लग गई। बता दें कि कुमकुम दुल्हन की चचेरी बहन थी। जिससे वो वहीं पर गिर गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन फानन में कुमकुम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा जाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस में की शिकायत: कुमकुम की मौत के बाद उसके परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि मृतक मासूम कुमकुम के पिता ने कन्हुआ निवासी भोला के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

पिछले 24 घंटे में दूसरा हादसा: गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना थी। सिंघावली गांव में मंगलवार (7 मई) को इसी तरह के जश्न में फायरिंग में एक युवक को गोली लगी थी। वहीं पिछले चार महीनों में संभल में गोलीबारी के कारण दो व्यक्ति मारे गए हैं।