उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को जारी बयान में बताया कि प्राकृतिक आपदा में 13 लोगों मौत की सूचना मिली है जिसमें से 10 लोगों की मौत बुधवार को हुई थी, जबकि तीन की मौत मंगलवार को हुई थी। जबकि झारखंड के गिरिडीह में बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं असम में बाढ़ का कहर जारी है। वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मृतकों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ का असर थोड़ा कम हुआ है।
असम बाढ़: असम के धुबरी में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जबकि सात जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है। यहां बाढ़ के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
National Hindi News 26 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा: राज्य सरकार ने गुरूवार को जारी बयान में बताया कि गुरूवार को 13 लोगों मौत की सूचना मिली है जिसमें से 10 लोगों की मौत बुधवार को हुई थी, जबकि तीन की मौत मंगलवार को हो चुकी है। इसके पहले कानपुर और आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हुई थी।
झारखंड में वज्रपात: राज्य के गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के दो अलग अलग गांवों में बिजली गिरने से बुधवार को देर शाम दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरिडीह जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर गंडो गांव में विजय वर्मा (26) व गीधताण्ड के संतोषी पासवान (35) अपने खेत में काम करते हुए वज्रपात की चपेट में आ गए।