Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में सोमवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है और तेज धूप खिलेगी। तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम अब कमजोर पड़ रहा है, जिसके चलते अब भारी बारिश होने के आसार बेहद कम हैं। असम और झारखंड में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। जिससे एक ट्रफ सक्रिय है।
इससे देश के पूर्वी राज्यों में बारिश के हालात बने हुए हैं। आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा इलाकों में बारिश में कमी आएगी। छत्तीसगढ़ और इससे सटे मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में मौसम शुष्क बना रहेगा।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। हालांकि शाम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। इसी बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शाम को बारिश और हिमपात जारी रहने का अनुमान है।

