Weather forecast States Flood Land Sliding, Road block Today Updates: पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फिर से वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राहत अभियान के निरीक्षण में लगे सभी मंत्रियों एवं उपायुक्तों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। मौसम विभाग ने 25 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। साथ ही कई दशकों में पहली बार भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे क्षेत्रों में भी फिर बारिश की संभावना जतायी गई है।
कर्नाटक के तटीय इलाकों इलाकों के साथ-साथ राज्य के उत्तरी-दक्षिणी आंतरिक हिस्सों में बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे तक यहां लगातार बारिश जारी रह सकती है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 में से 22 दिनों तक बारिश हुई है। शनिवार को बारिश के चलते दिन का तापमान 5.1 डिग्री तक कम हुआ। राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश के चलते भदभदा और कलियासोत डैम लबालब हो चुके हैं।
Himachal Pradesh: मौसम विभाग के मुताबिक सिरमौर, सोलन, उना, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर में अगले तीन घंटों में अच्छी बारिश की संभावना है।
Highlights
रायपुर से लगे जिले धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और बस्तर के कांकेर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां 24 घंटे में ही 110 से 210 मिमी तक बारिश की आशंका है। बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। महासमुंद के सराईपाली में शनिवार को दिनभर में 80 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि मौसम विभाग ने राजधानी और आसपास हल्की या मध्यम बारिश के आसार ही जताए हैं।
पंजाब के कुछ हिस्सों में भारी बारिश से जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर और रूपनगर समेत कई जिलों में खड़ी फसलों और रिहायशी बस्तियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। प्राथमिक अनुमान के तहत राज्य को बाढ़ के कारण 1700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट किया, 'फिर वर्षा होने के मद्देनजर हमने सभी प्रभारी मंत्रियों और डिप्टी कमिश्नर्स को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है।' उन्होंने चार मंत्रियों चरणजीत सिंह चन्नी, सुंदर सिंह अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगर और भरत भूषण आशु को बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जालंधर, कपूरथला और रूपनगर जिलों में राहत अभियानों के निरीक्षण में लगा रखा है।
पंजाब के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फिर से वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राहत अभियान के निरीक्षण में लगे सभी मंत्रियों एवं उपायुक्तों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। मौसम विभाग ने 25 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। साथ ही कई दशकों में पहली बार भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे क्षेत्रों में भी फिर बारिश की संभावना जतायी गई है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 में से 22 दिनों तक बारिश हुई है। शनिवार को बारिश के चलते दिन का तापमान 5.1 डिग्री तक कम हुआ। राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश के चलते भदभदा और कलियासोत डैम लबालब हो चुके हैं।
Himachal Pradesh: मौसम विभाग के मुताबिक सिरमौर, सोलन, उना, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर में अगले तीन घंटों में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। ओडिशा में भी बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान की वजह से बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार (24 अगस्त) से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। उधर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। इसके अलावा ओडिशा, पंजाब समेत कई राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है।