बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने पानी के संकट को लेकर चिंता जताई है और लोगों से पानी को बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर हर साल नीचे होता जा रहा है, पानी के महत्व को समझिए।

मध्य प्रदेश के रीवा में जल संरक्षण पर हो रही एक वर्कशॉप में उन्होंने ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा, “जमीन पानी से सूख रही है, इसे बचाना ही होगा… शराब पिएं, तंबाकू चबाएं, थिनर सूंघे, लेकिन पानी के महत्व को समझें।”

सांसद ने लोगों से पानी बचाने की अपील की और कहा कि चाहे कुछ भी फिजूल खर्ची करो, लेकिन पानी के महत्व को समझना जरूरी है। अगर अभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बहुत दिक्कत होगी। उन्होंने कहा, “नदी, नाला, तालाब सब सूख गए, कुछ है ही नहीं यहां पानी के नाम पर। जो है वो ट्यूबवेल से निकल आया, धरती में पानी ही नहीं बचा है। हर साल पानी का लेवल घट रहा है क्योंकि हम पानी का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि दूसरा पानी बचा ही नहीं रहे, पानी धरती के अंदर जा ही नहीं रहा, तो जब धरती के अंदर पानी डाल नहीं रहे हैं। सांसद ने यह भी कहा, “पानी का उपयोग ज्यादा हो रहा है। पानी चाहिए, तो पानी बचाओ। पानी तब बचेगा जब अपना पैसा लगाओगे। जब लगेगा कि अपना पैसा लगा है, तो तब लगेगा कि बचत करनी चाहिए और अपना चाहे जहां भी फिजूलखर्ची करो, हमें कोई आपत्ति नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे गुटखा खाओ, चाहे दारू पिओ, चाहे थिनर सूंघों, चाहे सुलोचन सूंघो, चाहे आयडेस्क खाओ, जो चाहे वो करो। हमारे कहने से तो होने वाला नहीं है, लेकिन अपने मन से ही करेंगे लोग। आप चाहे धार्मिक कार्यों में खर्च करिए, चाहे अपने निजी उपयोग में खर्च करिए।”

अपने इस बयान के बाद बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा काफी चर्चाओं में आ गए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।