पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ़्तार किया। इससे पहले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (20 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया। सूत्रों के अनुसार, किरणदीप कौर लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं।

किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका था

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा था। वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रही थीं। जिसके बाद उनसे पूछताछ की गयी। कुछ ही वक्त पहले ब्रिटेन में रहने वाली एनआरआई किरणदीप कौर से अमृतपाल की शादी हुई थी।

किरणदीप लंदन जाने की तैयरी में थी लेकिन उड़ान भरने से ठीक पहले पुलिस ने एयरपोर्ट से ही उसे हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने किरणदीप को छोड़ दिया था। इंग्लैंड की किरणदीप कौर सोशल मीडिया के जरिये अमृतपाल सिंह के संपर्क में आई थी। दोनों की शादी 10 फरवरी को सादे ढंग से अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में हुई थी।

इंस्टाग्राम के जरिए किरणदीप ने किया था अमृतपाल से संपर्क

किरणदीप कौर गांव कुलार के प्यारा सिंह की बेटी है और यूके के बर्मिघम की रहने वाली हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अमृतपाल सिंह के संपर्क में आई थीं। सिख मुद्दों पर खालिस्तानी समर्थक की सक्रियता से प्रभावित होकर किरणदीप कौर ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के जरिए उससे संपर्क किया था। साथ ही किरणदीप कौर ने अमृतपाल सिंह की खालिस्तानी मुहीम की सराहना भी की थी। किरणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके दादा 1951 में यूके चले गए थे और वह और उनका परिवार हर दो साल में पंजाब आता था।

‘मैं अमृतपाल की दूसरी पसंद’- किरणदीप कौर

अमृतपाल सिंह ने उनकी शादी को रिवर्स माइग्रेशन का उदाहरण बताया था। उसने घोषणा की कि वो दोनों पंजाब में रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अमृतपाल सिंह की मां ने भी किरणदीप कौर से पिछले महीने अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में मुलाकात की थी।

अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने कहा था कि अमृतपाल की पहली पसंद सिख धर्म का प्रचार है, मैं उसकी दूसरी पसंद हूं। वह अपनी जत्थेबंदी और धर्म प्रचार के काम को ही प्राथमिकता देता है। वह अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालता था जिसे मैंने देखा और सुना और सोशल मीडिया के जरिए ही मैं उसके संपर्क में आई लेकिन तब यह अंदाजा नहीं था कि हमारी शादी होगी।

अमृतपाल अपनी पत्नी को शादी के बाद भी आम लोगों और रिश्तेदारों से दूर रखता था। शादी के दौरान और उसके बाद भी अमृतपाल सिंह ने कभी पत्नी को लोगों के सामने नहीं आने दिया। वह हमेशा इसे निजी मामला बताता रहा।