सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक शख्स सजा के नाम पर दो बच्चों को उल्टा खड़ा करके उन्हें डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है। यह घटना तेलंगाना के एक एससी हॉस्टल की है। यहां वार्डन ने बच्चों को सजा देने के नाम पर उन्हें हाथ और सिर के बल उल्टा खड़ा करवाया और डंडे से पिटाई की। वीडियो में दो बच्चे दीवार के सहारे उल्टे खड़े दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब एक बच्चा थक गया तब उसने अपने पैर नीचे कर लिए, जिस पर वार्डन को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडे से बच्चे की पिटाई कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो तेलंगाना के जहीराबाद के एससी हॉस्टल की है। रिपोर्ट्स हैं कि कक्षा में अनियमित होने के कारण सातवीं कक्षा के बच्चों को सजा दी जा रही थी। वार्डन की पहचान एस यदायह (S Yadaiah) के नाम से हुई है। वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक पुलिस ने वार्डन के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। वहीं वार्डन ने भी अभी तक इस मामले पर कोई राय नहीं दी है। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Shocking!!! Two students thrashed by hostel warden in SC Hostel Sangareddy district #Telangana as punishment. Activists to approach HRC after video goes Viral. pic.twitter.com/ZBz4LKo2As
— SAKSHI KHANNA (@tweetsakshi) January 8, 2018
बलाला हक्कुला संगम के अध्यक्ष अच्युत राओ ने कहा है कि उनका संगठन इस मामले पर ध्यान दे रहा है और जल्द ही इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग के पास ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह काफी हैरान करने वाली घटना है। इससे जुड़े कई अन्य वीडियो भी जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे। छात्रों को सजा देना एक अपराध है। कैसे कोई व्यक्ति बच्चों को इतनी बुरी तरह सजा दे सकता है। आरोपी के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। हम ज्यादा से ज्यादा वीडियो जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हम एसएचआरसी के सामने पेश करेंगे।’