पंजाब के बठिंडा स्थित अकाल यूनिवर्सिटी में टॉयलेट में सैनेटरी पैड डालने वाली लड़की को ढूंढने के लिए एक छात्रा के कपड़े उतरवाकर जांच करने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने विरोध जताया तो यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट हरकत में आ गया। इस दौरान 4 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, लड़कियों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। वे कई दिन से लगातार प्रदर्शन कर रही हैं।

यह है मामला : अकाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का कहना है कि कुछ दिन पहले टॉयलेट में सैनेटरी पैड मिला था। इस पर हॉस्टल वॉर्डन ने बवाल काट दिया। आरोप है कि उन्होंने महिला सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से लड़की को बुलाया और कपड़े उतरवाकर उसकी जांच की।

भड़क गईं छात्राएं : पीड़ित छात्रा ने मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को दी, जिन्होंने शुरुआत में इसे छोटी-सी गलती करार दिया। इसके बाद लड़कियों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।