दिल्ली में एक रेस्ट्रो-बार के वेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चोरी करता था। पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपी वेटर 7 कस्टमर्स को करीब 12 लाख का चूना लगा चुका है। बता दें कि ये रेस्ट्रो- बार दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है।
क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला कनॉट प्लेस के ‘हाउस ऑफ कॉमन’ रेस्ट्रो- बार का है। जहां नई दिल्ली डीएसपी मधुर वर्मा ने बताया कि वेटर पंकज चौधरी को जब कस्टमर अपना क्रेडिड कार्ड देता था तो पंकज ‘स्किमर’ नाम के एक डिवाइस से कार्ड डिटेल्स कॉपी कर लेता था। जिसको वो बाद में थर्ड पार्टी को हजार रुपए में बेच देता था। इसके साथ ही पंकज कस्टमर द्वारा पेमेंट करते वक्त कार्ड का नंबर भी चोरी से देख लेता था। पुलिस ने आगे बताया कि पंकज एक कार्ड क्लोन करने वाली गैंग के साथ काम करता था जो क्लोन कार्ड्स को शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करता था।
हर 10-12 दिन में स्किमर होता था जमा: पुलिस ने बताया कि हर 10-12 दिन में पंकज से स्किमर क्लोन गैंग के लिए जमा होता था। वहीं पुलिस पंकज के बाकी साथियों की तलाश कर रही है। वहीं मामले की जानकारी के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी बैंकों से मिली जब कस्टमर्स ने उसके अकाउंट की समस्या उन्हें बताई। ऐसे में पुलिस ने उन सभी के अकाउंट डिटेल्स चैक किए तो हाउस ऑफ कॉमन’ रेस्ट्रो- बार कॉमन निकला।
पुलिस ने भेष बदल कर की कार्रवाई: पुलिस ने बताया कि शक को पक्का करने के लिए पुलिस की एक टीम बिना वर्दी के आम आदमी की तरह वहां गई और छानबीन की। दो दिन तक हमे कोई सफलता नहीं मिली लेकिन तीसरे दिन जब पंकज वेटर बनकर आया तो उसने कार्ड लेते ही हाथ अपनी जेब में डाला जिससे हमे शक हो गया। जिसके बाद हमने उसकी तलाशी ली और हमें स्किमर डिवाइस मिल गया।
कौन है आरोपी पंकज चौधरी: पंकज चौधरी के बारे में पुलिस ने बताया कि वो एक बीकॉम पास है और कानपुर का रहने वाला है। वो करीब एक साल से हाउस ऑफ कॉमन’ रेस्ट्रो- बार में काम कर रहा था। पूछताछ में पंकज ने कबूला की करीब 7 लोगों के कार्ड वो ऐसे ही क्लोन कर चुका है।