असम में आज (सोमवार) दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में असम में कुल 61 सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम पांच बजे तक  82.02% मतदान हुआ है। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है। तरुण गोगोई के ऊपर ये एफआईआऱ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का कारण दर्ज की गई है।

 असम में पिछले 15 सालों से तरुण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच है। असम में कुल 126 विधानसभा सीट हैं। इन 126 सीटों में से पहले चरण में 65 सीटों पर मतदान हो चुका है। 61 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 36% मतदान हो चुका है। चुनाव के नतीजे 19 मई को आएंगे।

Live Updates:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिसपुर में वोट डालते हुए।

Former PM Dr. Manmohan Singh casts his vote in Dispur for final phase of #Assam Assembly polls pic.twitter.com/dTMLMVeBm4

— ANI (@ANI_news) April 11, 2016

सीएम तरुण गोगोई ने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें चुनाव आयोग निष्पक्ष लग रहा है।