Noida : ग्रेटर नोएडा की वेस्ट सोसाइटी की लिफ्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोसाइटी की लिफ्ट में मौजूद कुछ लोग सिगरेट और शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होने बताया कि “सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना कि ACE सोसाइटी की लिफ्ट में कुछ व्यक्ति CCTV कैमरे के आगे सिगरेट का धुआं फूंक कर CCTV से छेड़खानी कर रहे है।
इस संबंध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है”
वायरल हो रहा है वीडियो
वेस्ट सोसाइटी की लिफ्ट में मौजूद यह लोग नियम और कानून की परवाह किए बगैर सिगरेट का धुआं उड़ाते साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। यह लोग लिफ्ट में सिर्फ सिगरेट नहीं पी रहे बल्कि एक युवक के हाथ में शराब की बोतलें भी दिखाई देती हैं। इन लोग एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के बाद स्थानीय पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्क हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना बिसरख पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।
