सिरफिरों की ओर से अजीबोगरीब घटनाओं को अंजाम देना तो आम है, लेकिन मुबंई में एक सिरफिरे ने तो सभी हदें पार कर दी। इस सिरफिरे ने ना सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाला जबकि वहां मौजूद लोगों को परेशानी भी में डाला दिया। मुंबई से सटे मीरा रोड स्टेशन पर एक शख्स ओवरहेड वायर पर चढ़ गया और स्टंट करने लगा। इस फिरफिरे को देख वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए।

इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स ने इस सिरफिरे का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि ये सिरफिरा किस तरह से अपनी जान जोखिम में डाल रहा है। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि पहले ये शख्स प्लेटफार्म की छत पर गया और हाईवोल्टेज तार पर लटक गया। जब लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो इसने वहां स्टंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद ये तार के सहारे और आगे चला गया और तार पर लटक गया, लेकिन कुछ समय बाद बिजली का झटका लगने से ये रेल की पटरियों पर गिर गया।

इस दौरान मौके पर पुलिस और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे लेकिन उसने किसी की भी बात नहीं मानी। फिलहाल इस शख्स का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले भी मुंबई में चलती लोकल ट्रेन की छत पर स्टंटबाजी करने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इन सिरफिरों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=D0H7uBpT85Q