कानपुर शहर के बर्रा इलाके में एक विवाह समारोह में ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना तो बजा ’ न बजाये जाने पर बाराती और घराती युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई । पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया बाद में पुलिस स्टेशन में समझौता हो जाने पर सभी युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा के तात्याटोपे नगर के राजें्रद कुमार की बेटी की बारात कल श्याम नगर से आई । विवाह समारोह में डीजे पर बाराती और घराती डांस कर रहे थे। तभी नशे में धुत कुछ युवकों ने ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना तो बजा ’ गाने की फरमाईश की ,वहीं युवकों के एक दूसरे ग्रुप ने नागिन डांस का गाना बजाने की फरमाईश की। मनपसंद गाना बजाने को लेकर युवकों के दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गये और पहले तो झगड़ा हुआ और बाद में मारपीट होने लगी।

मारपीट की खबर सुनकर बर्रा पुलिस स्टेशन की पुलिस वहां पहुंची और दोनों ग्रुप के धा दर्जन युवकों को पुलिस स्टेशन ले आयी। बाद में पुलिस स्टेशन पर दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गो ने आपस में समझौता कराया और भविष्य में इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया तो पुलिस ने बिना किसी एफआईआर के दोनों पक्षों के युवकों को छोड़ दिया ।