कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वालीं देश की पहली महिरा रेसलर विनेश फोगाट की शादी गुरुवार को पहलवान सोमवीर राठी के साथ हुई। जींद के बख्ताखेड़ निवासी सोमवीर चरखा दादरी के बलाली में विनेश के घर बारात लेकर पहुंचे । हाल ही में कई सेलेब्स की शादियां हुई हैं लेकिन विनेश फोगाट की शादी सबसे अलग रही। दरअसल दोनों ने शादी में सात नहीं आठ फेरे लिए।
समाज को दिया संदेश
गुरुवार को विनेश फोगाट और सोमवीर राठी ने अपनी शादी में 7 नहीं बल्कि 8 फेरे लिए। दरअसल आठंवां फेरा दोनों ने समाज को एक संदेश देने के लिए लिया। आंठवें फेरे में वर और वधू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाने की शपथ ली। इसके साथ ही विनेश-सोमवीर की जोड़ी ने रियो की कमी पूरी करते हुए टोकियों में परचम लहराते हुए गोल्ड जीतने की मंशा से मेहनत करने का भी प्रण लिया।
चकाचौंध की बजाए पारम्परिक रीति- रिवाज से की शादी
दोनों की शादी 8वें फेरे के अलावा भी समाज के लिए संदेश रही। दरअसल विनेश फोगाट और सोमवीर राठी ने चकाचौंध की बजाए गांव में पारम्परिक रीति- रिवाज से शादी की। इसके साथ ही शादी में किसी भी तरह का दहेज नहीं लिया-दिया गया। शादी में घरवालों ने ही जमकर नाच गाना किया और खुशियां मनाईं।
देशी खाने का मेन्यू
8वें फेरे और बिन दहेज की शादी के अलावा विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की शादी में खाने का मेन्यू भी जरा हटकर रहा। शादी का मेन्यू काफी देशी रहा इसमें बाजरा की रोटी, केसर की खीर, कचरी की स्पेशल चटनी तैयार की गई।
इसके अलावा मिस्सी रोटी, सरसों और हरे चने का साग, मक्खन, लस्सी, छाछ, गाजर का हलवा, खीर, जूस, रायता, सलाद और गुड़ शामिल था।