मशहूर बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने ट्वीट के जरिये बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशान साधा है। विजेंदर ने ट्वीट कर कहा है कि जो बाप नहीं, वो औलाद का और जो किसान नहीं, वो खेती का दर्द क्या जानेगा। विजेंदर ने यह ट्वीट कृषि बिल को लेकर किया है। जिसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा ” जो बाप नहीं वो ओलाद का दर्द क्या जानेजो किसान नही वो खेती का दर्द क्या जाने।” बॉक्सर के यह ट्वीट करते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा “और जो बॉक्सर हो, वो राजनीति क्या जाने। बड़े भाई, दूर रहो इस राजनीति से, ये कांग्रेस का रोना बंद कर दो। कुछ फायदा तो नहीं मिलेगा ये सब करने से, लेकिन हां आपकी फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी और रोज़ गालियां खाओगे वो अलग। आप बॉक्सिंग करो बस।”

एक ने लिखा “आप तो ऐसे बोल रहे हैं कि जैसे राहुल गांधी जी के 10-11 औलादें है, जो पूरा दर्द ही झेल रहे हैं। अरे विरोध भी किया करिए तो कार्यों का करिए किसी के निजी जीवन पर कमेंट करने से करता फायदा। ऐसे में तो उस समय विवेकानंद, भगतसिंह, सुभाषचन्द्र बोस, आजाद,असफाक किसी की भी औलादें नहीं थी तो?”

एक ने उनका समर्थन करते हुए लिखा “हम समझ सकते है आपका दर्द लेकिन बीजेपी सरकार की नीयत ओर नीति दोनों की खराब है कोई आवाज़ उठाता है तो मार-पीट कर उसकी आवाज़ दबा दी जाती है और देशद्रोही का मुकदमा दर्ज किया जाता है, ऐसा है आज भी देश गुलाम है।”

कांग्रेस कृषि बिल का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने इसे किसानों के खिलाफ ‘मौत का फरमान’ करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है। जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।